Darbhanga news: मिथिला विश्वविद्यालय में अंतर कॉलेज युवा महोत्सव 15 से
Darbhanga news:अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव (पुरुष एवं महिला) के आयोजन को लेकर गठित समिति की बैठक अध्यक्ष प्रो. अजय नाथ झा की अध्यक्षता में डब्ल्यूआइटी में हुई.
Darbhanga news: दरभंगा. लनामिवि में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव (पुरुष एवं महिला) के आयोजन को लेकर गठित समिति की बैठक अध्यक्ष प्रो. अजय नाथ झा की अध्यक्षता में डब्ल्यूआइटी में हुई. इसमें सहमति बनी कि प्रतियोगिता स्नातकोत्तर खेल परिषद तथा डब्ल्यूआइटी के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 18 दिसंबर तक जुबिली हॉल, पीजी जंतु विज्ञान विभाग एवं भौतिक विभाग में आयोजित की जाये. महिला प्रतिभागियों को डब्ल्यूआइटी हॉस्टल तथा पुरुष प्रतिभागियों को कोसी छात्रावास या एमएलएसएम कॉलेज में ठहराने पर सहमति बनीं. संगत कलाकारों एवं टोली प्रबंधकों को होटल में रहने की व्यवस्था की जायेगी. आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी भू-संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान की होगी. जुबली हॉल में डॉ विवेक राय, पीजी जन्तु विज्ञान विभाग में डॉ आरती कुमारी तथा भौतिकी विभाग में डॉ एमएन आलम संयोजक होंगे. संगीत इवेंट में नेहा कुमारी, डॉ अतानु बनर्जी, ललित कला में डॉ चंद्रिका कुमारी, काजल कुमारी तथा डॉ नीतू कुमारी, नृत्य में डॉ सुनीता कुमारी तथा डॉ ममता स्नेही, साहित्यिकी में डॉ शाम्भवी एवं डॉ पारुल बनर्जी, थिएटर में डॉ राजीव कुमार व प्राची भारती सहयोग करेंगे. युवा महोत्सव को सफल एवं यादगार बनाने के लिए सभी सदस्यों ने आपसी समन्वय बनाये रखने का संकल्प लिया. बैठक में प्रो. एचके सिंह, डॉ आरती कुमारी, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ शिवानंद झा, डॉ राजीव कुमार, डॉ कामेश्वर पासवान, डॉ संजीव कुमार साह, डॉ ममता स्नेही, डॉ नीतू कुमारी, डॉ पी भंजन, डॉ चंद्रिका कुमारी, डॉ सुशोवन बनिक, डॉ अतानु बनर्जी, डॉ शांभवी, डॉ सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी, प्राची भारती, काजल कुमारी, संतोष कुमार तथा आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय शामिल थे. सुमित कुमार झा तथा मनीष राज ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
