Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री उड़ान कैफे व आउटलेट शुरू करने का मंत्री ने दिया निर्देश : गोपालजी

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री उड़ान कैफे एवं आउटलेट शुरू करने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री उड़ान कैफे एवं आउटलेट शुरू करने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही इस सेवा को शीघ्र आरंभ करने के लिए कहा है. यह जानकारी सांसद गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है. दिल्ली में विमानन मंत्री नायडू से मुलाकात के दौरान बतौर सांसद दरभंगा एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य एवं भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा हुई. सांसद ने बताया कि जल्द ही मंत्री के द्वारा 912 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन टर्मिनल के कार्य का निरीक्षण किया गया. मंत्री इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी करेंगे. सांसद ने बताया कि इस दौरान दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर करने, एयरपोर्ट परिसर में सीआइएसएफ कैंप की स्थापना के लिए सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, हवाई अड्डा कैंपस में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, स्थायी थाना की मंजूरी देने, एयरपोर्ट के बाहरी गेट से बस अड्डा तक सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान मंत्री के साथ मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है