Darbhanga News: पुराने विवाद में मारपीट कर किया जख्मी, नौ नामजद

Darbhanga News:रामचंद्र यादव ने पूर्व विवाद को लेकर मारपीट कर घायल करने, गाली-गलौज व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | November 22, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. शेर निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रामचंद्र यादव ने पूर्व विवाद को लेकर मारपीट कर घायल करने, गाली-गलौज व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 21 नवंबर की सुबह खेत की ओर था, इसी दौरान गांव के ही राम अवतार यादव उर्फ मिश्रा, कप्पो यादव, सरोज यादव, राम बालक यादव सहित अन्य लोगों ने लोहे के रॉड व कुदाली से लैस होकर उसका खेत जोत रहा था. मना करने पर गाली देते हुए रंगदारी की मांग की. लोहे के रॉड से वार कर घायल कर दिया. जेब से दो हजार रुपया छीन लिया. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बहेड़ी पहुंचाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है