Darbhanga News: तालाबों के शहर की पुरानी पहचान लौटाने की पहल

Darbhanga News:तालाबों का शहर कहे जाने वाले दरभंगा की पुरानी पहचान लौटाने की पहल तेज हुई है.

By PRABHAT KUMAR | June 28, 2025 6:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. तालाबों का शहर कहे जाने वाले दरभंगा की पुरानी पहचान लौटाने की पहल तेज हुई है. नगर निगम क्षेत्र में उपेक्षित सरोवरों के दिन बहुरनेवाले हैं. अतिक्रमणमुक्त कराने के साथ इन सभी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसे लेकर सरकार ने 28 तालाबों की सूची जारी की है. इस सूची में शामिल तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद मूल स्वरूप में चिह्नित तालाबों का सौंदर्यीकरण होने से निश्चितरूप से शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जायेंगे, साथ ही यह पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभकारी होगा. इसके लिये नगर विकास एवं आवास विभाग ने निविदा निकाली है. इसके अनुसार तालाबों काे अतिक्रममणमुक्त कराने के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण का कार्य होगा. आगामी 12 जुलाई का निविदा संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य प्रारंभ होने की संभावना है.

सरकार के फैसले से जगी आस

मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा की पहचान तालाबों से भी रही है. कदम-कदम पर तालाब का प्रमाण मैथिली कविता की पंक्ति ””””””””पग-पग पोखरि…”””””””” से मिलता है. यह सही है कि भू माफियाओं की करतूत व प्रशासनिक अनदेखी के कारण दर्जनों तालाब धरातल से गायब हो गये, लेकिन यह भी सत्य है कि आज भी अन्य शहरों की तुलना में यहां तालाबों की संख्या कहीं अधिक है. जितने तालाब बचे हैं, उनमें अधिकांश अतिक्रमण के शिकार हैं. रखरखाव के अभाव में शहर की खूबसूरती बढ़ानेवाले पोखर बदनुमा धब्बा सरीखा नजर आ रहा है. सरकार के इस नये फैसले से निश्चिततौर पर फिर से शहर की पुरानी पहचान के लौटने की उम्मीद बढ़ी है.

इन तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

वार्ड एक के दामोदरी पोखर, वार्ड दो के छट्ठी पोखर, वार्ड तीन का बेलादुल्लाह पोखर, वार्ड चार का भवैया पोखर, वार्ड पांच का कटहलबन्नी पोखर, वार्ड आठ का नवटोलिया पोखर, वार्ड नौ का राजा रामधनी पोखर, वार्ड 11 का कंकाली मंदिर पोखर, वार्ड 12 का राजकुमारगंज पोखर, वार्ड 13 का कटहलबाड़ी दुर्गा मंदिर के निकट का पोखर, वार्ड 14 का चूनाभट्ठी सहनी पोखर, वार्ड 15 का लक्ष्मीसागर पोखर के पूर्वी भाग, वार्ड 16 का धर्मपुर पोखर, वार्ड 18 का नवरत्न मंदिर पोखर मिर्जापुर, वार्ड 19 का एमआरएम कॉलेज व आइंस्टीन हॉस्टल का तालाब, वार्ड 20 का जेठियाही पोखर, वार्ड 21 का हरिबोल तालाब, वार्ड 22 का वृंदावन घाट, वार्ड 34 का ब्यॉज हॉस्टल के निकट का पोखर, वार्ड 36 के मिर्जा खां तालाब का उत्तरी भिंडा, वार्ड 41 के कचहरी पोखर घाट, वार्ड 42 के बंगाली टोला महंथ पोखर, वार्ड 44 के पोखरिया पोखर तथा लक्ष्मी पोखर, वार्ड 45 के राम जानकी मंदिर पोखर एवं राय साहब पोखर, वार्ड 46 के राम जानकी मंदिर पोखर तथा वार्ड 48 के सूर्ययाही पोखर का नाम शामिल है. इन तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों पर अलग-अलग राशि खर्च की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है