Darbhanga : धोखाधड़ी निरोधक उपायों को मजबूत करने की दी गयी जानकारी

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति एवं सेंटर फॉर हेल्थ पॉलिसी की ओर से जिले में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के लिए "एंटी-फ्रॉड एवं क्वालिटी डॉक्यूमेंटेशन " विषय पर कार्यशाला हुई.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:04 PM

आयुष्मान भारत योजना को लेकर निजी अस्पतालों के लिए कार्यशाला का आयोजनदरभंगा समेत चार जिले के सूचीबद्ध निजी अस्पतालों ने दी सहभागिता दरभंगा. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति एवं सेंटर फॉर हेल्थ पॉलिसी की ओर से जिले में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के लिए “एंटी-फ्रॉड एवं क्वालिटी डॉक्यूमेंटेशन ” विषय पर कार्यशाला हुई. इसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी जिलों के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया. कार्यशाला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत धोखाधड़ी निरोधक उपायों को मजबूत करने, गुणवत्ता दस्तावेजीकरण को सुदृढ़ करने तथा स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइंस एवं हेल्थ बेनिफिट पैकेज के अनुपालन आदि के बारे में बताया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे प्रशासनिक पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर ने प्रतिभागियों को धोखाधड़ी की रोकथाम को लेकर जानकारी दी. डॉ गुरिंदर रंधावा, डॉ आलोक रंजन, डॉ नीरज कुमार सिंह आदि ने भी विषयगत बातें बतायी. प्रतिभागियों ने ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों एवं उसके समाधान पर सुझाव साझा किये. संचालन इन्द्रजीत गोस्वामी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सूरज शंकर ने किया. मौके पर सीएस डॉ अरुण कुमार, डीएमसीएच प्राचार्य डॉ अलका झा, इन्द्रजीत गोस्वामी, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार लाल, कृष्णा पांडेय, समीर कुमार सिन्हा एवं अंकित कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है