Darbhanga News: खरीफ प्रशिक्षण में किसानों को दी गयी उन्नत खेती की जानकारी

Darbhanga News:इ-किसान भवन में सोमवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 26, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: सदर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में सोमवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीएओ मनोज कुमार मिश्र ने की. उद्घाटन सहायक निदेशक यांत्रीकरण आकांक्षा कुमारी ने किया. इस दौरान आकांक्षा ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी दी. उन्हें अनुदानित दर पर यंत्र खरीदने के लिए प्रेरित किया. किसानों से फार्मर आइडी बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नेहा चौधरी ने मोटा अनाज जैसे- ज्वार, बाजरा, मरुआ, मक्का की खेती को प्रोत्साहित किया. कहा यह फसलें पोषण से भरपूर होने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के अनुकूल हैं. नवनियुक्त अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रूमा भारती ने हरे खाद के रूप में ढैंचा की खेती की महत्ता पर प्रकाश डाला. नवनियुक्त पदाधिकारी अनुराधा कुमारी ने जीरो टिलेज, सीड ड्रिल व श्रीविधि से धान की खेती की तकनीक बतायी. मौके पर मुखिया रेखा देवी, पंसस मंजू देवी, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी, प्रखंड किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अतिहर के वार्ड सदस्य कमलेश कुमार झा, बिजली के गोविंद साहनी सहित कई जनप्रतिनिधि के अलावा किसान बेबी देवी, राम विलास यादव, मनोज कुमार, सुमित कुमार पांडेय, सुधांशु कुमार पांडेय, मनोहर कुमार यादव, मुबारक हुसैन व आनंद प्रकाश शामिल थे. संचालन आदित्यनाथ मिश्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है