Darbhanga News: एयरपोर्ट के बढ़ी आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां

Darbhanga News:हवाई अड्डा के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. हवाई अड्डा के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक कर्मचारी से मोबाइल फोन छीनकर उचक्के फरार हो गए. घटना से एयरलाइंस स्टाफ में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. बताया जाता है कि कर्मचारी एयरपोर्ट पर ड्यूटी समाप्त कर डेरा जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया. घटना दिल्ली मोड़ के आसपास की बतायी गयी है. हालांकि सदर थाना की पुलिस ने घटना से इंकार किया है.

पहले भी स्टाप से 40 हजार रुपये व मोबाइल की हो चुकी है छिनतई

जानकारी के अनुसार यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व अक्तूबर में भी एयरलाइंस कर्मचारी से मोबाइल व 40 हजार छीनने की घटना सामने आ चुकी है. बावजूद इलाके में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट रोड और उसके आसपास स्ट्रीट लाइट की कमी, पुलिस के नियमित पेट्रोलिंग का अभाव और सीसीटीवी की कमी के कारण आपराधिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सदर थाना के एएसआइ मनोज मंडल ने बताया कि हवाई अड्डा के निकट किसी प्रकार के छिनतई की घटना की जानकारी नहीं है. पुलिस लगातार गश्त करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है