Darbhanga News: शिक्षा ऋण जमा करने की स्थिति नहीं है, तो करें आवेदन

Darbhanga News:बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण लेकर पढ़ाई करने वाले लाभार्थी अब 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 6:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण लेकर पढ़ाई करने वाले लाभार्थी अब 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की सहायक प्रबंधक तन्नू कुमारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अप्रैल 2018 के बाद शिक्षा ऋण प्राप्त किया है और अब तक नियोजन नहीं हुआ है, स्वरोजगार नहीं किया है अथवा आय का कोई स्रोत नहीं है, तो वे छह माह के अतिरिक्त समय के लिए शपथ पत्र पोर्टल पर अपलोड कर मूल प्रति जिला कार्यालय में जमा करावें. कहा कि विभागीय पोर्टल पर 15 से 30 जून तक शपथ पत्र अपलोड किया जा सकता है. किसी लाभार्थी को कोई परेशानी हो तो वे डीआरसीसी परिसर स्थित वित्त निगम कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं. कहा कि जो लाभार्थी इसका लाभ लेने से चूक जायेंगे, भविष्य में उनके ऊपर पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है