Darbhanga News: सामान के एवज में मांगा पैसा तो पति-पत्नी को पीटा

Darbhanga News:थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एसआइ शिवजी कुमार सिंह को सौंपा गया है.

By PRABHAT KUMAR | October 15, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: जाले. रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी ने पड़ोसी जिला सीतामढ़ी के नानपुर थानान्तर्गत के सिरसी वार्ड 13 निवासी विनय मिश्र के पुत्र निखिल मिश्र सहित अन्य पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि निखिल मिश्र ने मंगलवार की देर रात उसकी दुकान से सामान खरीदा. सामान के एवज में पति द्वारा पैसा मांगने पर आरोपित अपने सहयोगियों के साथ गाली-गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे. पति को बचाने पहुंची तो आरोपितों ने दुर्व्यवहार करते हुए मंगलसूत्र छीन लिया. दुकान के गल्ले से लगभग पांच हजार नकद भी निकाल लिये. जाते समय कमर से पिस्टल निकाल दिखाते हुए पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने का धमकी भी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एसआइ शिवजी कुमार सिंह को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है