Darbhanga News: देउरा चौक पर किराना दुकान से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद
Darbhanga News:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस व सीएपीएफ द्वारा शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Darbhanga News: जाले. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस व सीएपीएफ द्वारा शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना देउरा चौक अवस्थित महिंदर साह की किराना दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान से 172.425 लीटर विदेशी व 72 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की. एसआइ दीपशिखा के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख तस्कर दुकानदार महिंदर साह पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. एसआइ ने बताया कि पुलिस शराब जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि गत 13 अक्तूबर की देर रात थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने तस्कर महिंदर साह के पुत्र राहुल साह को 22 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर 14 अक्तूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
