Darbhanga News: स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान को लेकर 22 दिसंबर से चलेगा गृहवार सर्वेक्षण

Darbhanga News:विद्यालय से बाहर के 06 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान को लेकर 22 से 29 दिसंबर तक गृह बार सर्वेक्षण किया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विद्यालय से बाहर के 06 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान को लेकर 22 से 29 दिसंबर तक गृह बार सर्वेक्षण किया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस आयु वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. समग्र शिक्षा के डीपीओ संजय कुमार के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस कार्य के लिए जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर कोर कमेटी का गठन कर लिया गया है. 26 से 28 नवंबर के बीच हेल्प डेस्क का गठन कर लिया जाएगा. 01 दिसंबर को राज्य मुख्यालय में जिला समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 03 से 08 दिसंबर तक जिला स्तर पर प्रखंडों के दो-दो विशेषज्ञ को प्रशिक्षित किया जाएगा.

09 से 15 दिसंबर तक प्रखंडों में प्रशिक्षित किये जायेंगे एचएम

09 से 15 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर विद्यालय के स्कूल प्रधान को प्रशिक्षित किया जाएगा. 16 से 19 दिसंबर तक हेल्प डेस्क के माध्यम से आंकड़ों का संग्रहण किया जाएगा. 22 से 29 दिसंबर तक गृह बार सर्वेक्षण किया जायेगा. 30 से 31 दिसंबर तक आम सभा में आंकड़ों की संपुष्टि की जाएगी. सर्वेक्षण में विद्यालय से बाहर पाए गए बच्चों के पूर्व ज्ञान की जांच एवं नामांकन 02 से 06 जनवरी तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है