Darbhanga:कपछाही में लगी आग में घर खाक, झुलस मरी दो बकरियां

इसमें घर में रखे कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामग्री खाक हो गयी. साथ ही दो बकरियां झुलसकर मर गयी.

By RANJEET THAKUR | December 5, 2025 5:48 PM

बहादुरपुर. मेकना वेदा पंचायत के कपछाही गांव में गुरुवार की देर रात एक घर में आग लग गयी. इसमें घर में रखे कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामग्री खाक हो गयी. साथ ही दो बकरियां झुलसकर मर गयी. एक गाय भी बुरी तरह झुलस गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. पंचायत के मुखिया दयाराम मुखिया ने बताया कि इस आगजनी में विन्देश्वर चौपाल की पत्नी उषा देवी का घर जल कर राख हो गया. इसकी सूचना सीओ एवं थाने की पुलिस ने दी गयी. सूचना पर सीओ निश्चल प्रेम ने सम्बंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. हल्का कर्मचारी रचना भारती ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर पीड़ित परिवार को फिलहाल एक प्लास्टिक उपलब्ध कराया है. सीओ ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा विभाग द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात घर में आग लग गयी. सभी लोग सोये हुए थे. जब तक लोग कुछ समक्ष पाते, आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. पीड़ित जैसे-तैसे गाय को बाहर निकाला. इसमें गाय बुरी तरह झुलस गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है