Darbhanga News: पनिहारा में दिवाली की रात लगी आग में घर खाक

Darbhanga News:साढ़े ग्यारह बजे करवा-तरियानी पंचायत के वार्ड दस पनिहारा गांव के ईश्वर ठाकुर के खपरैल व एस्बेस्टस के घर में आग लग गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 21, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: कमतौल. दीपावली की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे करवा-तरियानी पंचायत के वार्ड दस पनिहारा गांव के ईश्वर ठाकुर के खपरैल व एस्बेस्टस के घर में आग लग गयी. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया. जबतक लोग आग पर काबू पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे पूरा घर जलकर खाक हो गया. वहीं घर में रखी बाइक, साइकिल, कागजात, अन्न, वस्त्र सहित जीविकोपार्जन के लिए औजार, भूसा आदि जलकर नष्ट हो गये. भैंस का एक बच्चा भी आंशिक रूप से झुलस गया. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामानों की क्षति हुई है. उन्होंने थाना में आवेदन दिए जाने की बात बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है