Darbhanga News: राजनीतिक दल का प्रचार करने वाला एचएम निलंबित
Darbhanga News:नगर के रत्नोपट्टी प्राथमिक कन्या विद्यालय के प्रधान शिक्षक चंद्रभानु सिंह यादव को स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने निलंबित कर दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. नगर के रत्नोपट्टी प्राथमिक कन्या विद्यालय के प्रधान शिक्षक चंद्रभानु सिंह यादव को स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने निलंबित कर दिया है. चंद्रभानु सिंह यादव एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. संबंधित वीडियो फुटेज डीइओ एवं स्थापना डीपीओ को मिला था. स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि जिले में 06 अक्तूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. सरकारी सेवक होते हुए शिक्षक का राजनीतिक दल के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध है. निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बहेड़ी बीआरसी निर्धारित किया गया है. शिक्षक पर गठित आरोप की जांच के लिए नगर बीइओ को उपस्थापन पदाधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा डीपीओ को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
