Darbhanga News: दिवाली पर साज-सज्जा के लिए इलेक्ट्रिक बल्ब के झालरों की जमकर खरीदारी
Darbhanga News:दीवाली पर्व को लेकर गांव से बाजार तक रविवार को काफी चहल-पहल दिखी.
Darbhanga News: बेनीपुर. दीपावली पर्व को लेकर गांव से बाजार तक रविवार को काफी चहल-पहल दिखी. विभिन्न चौक-चौराहा से बाजारों तक में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सहित अन्य पूजा सामग्रियों की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. खरीदारों की सर्वाधिक भीड़ विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर दिखी. वैसे कहने के लिए तो दीपोत्सव है, लेकिन इस हाइटेक युग में अब दीपों से घर सजाने की परंपरा समाप्त सी होती जा रही है. अब दीप जलाकर लोग सिर्फ लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं. बांकी घर सजाने के लिए विभिन्न तरह के बिजली बल्ब का उपयोग करते हैं. इसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जमकर खरीदारी की गयी. सौरभ इलेक्ट्रॉनिक बेनीपुर के संचालक बबलू झा ने कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस साल दीपावली पर लोगों ने घर-आंगन को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के झालर पट्टी, रोड लाइट आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं घर सजाने के लिए तार, बल्ब, झालर पट्टी खरीद रहे डखराम के गगनेन्द्र नाथ झा, अशोक यादव, रामवृक्ष राम ने बताया कि सरकार बिजली सस्ती कर दी है. केरोसिन अनुपलब्ध है, इसलिए अब लोग दीपावली पर घरों की सजाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामानों का उपयोग करने लगे हैं. वही लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व चीनी मिट्टी के दीप, चुनरी बेच रहे अशोक रस्तोगी, राजू रस्तोगी, उमेश पटवा की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
