Darbhanga: मिट्टी स्वस्थ रहेगी तभी बेहतर उत्पादन से बढ़ेगी किसानों की आय
विश्व मृदा दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीएओ रिमझिम चौधरी ने की.
सदर. विश्व मृदा दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीएओ रिमझिम चौधरी ने की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि मृदा का संरक्षण कृषि उत्पादन का मूल आधार है. मिट्टी स्वस्थ रहेगी तभी फसलें बेहतर होंगी. किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. उन्होंने किसानों से मिट्टी की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए वैज्ञानिक पद्धति अपनाने तथा समय-समय पर मृदा परीक्षण अवश्य कराने की अपील की. वहीं कृषि समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी महेश कुमार महतो ने मृदा परीक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. बताया कि मिट्टी की जांच कराने से किसानों को यह पता चलता है कि उनकी भूमि में किस तत्व की कमी है. कौन-सा पोषक पर्याप्त मात्रा में मौजूद है तथा किस प्रकार के उर्वरक की आवश्यकता है. इससे न केवल लागत कम होती है, बल्कि उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है. कृषि समन्वयक धीरज कुमार ने मृदा को स्वस्थ रखने के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला. उन्होंने किसानों को अत्यधिक रासायनिक उर्वरक का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी. कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरता धीरे-धीरे कम हो जाती है. संचालन कर रहे आदित्य नाथ मिश्र ने किसानों को जैविक कृषि की ओर प्रेरित किया. उन्होंने किसानों से खेतों में पुआल बिल्कुल नहीं जलाने और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करने की अपील की. मौके पर कृषि समन्वयक संजय कुमार झा, अर्जुन, किसान सलाहकार ब्रह्मदेव प्रसाद राय, आनंद प्रकाश महतो, प्रियंका कुमारी, विंध्यवासिनी कुमारी, सुभाष कुमार मंडल, कृष्णा कुमार मंडल, जहीर अहमद, विजय शंकर पासवान, अनीता कुमारी, कार्यपालक सहायक मुबारक हुसैन, लेखापाल आनंद किशोर समेत किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
