Darbhanga News: समस्तीपुर के गायब युवक की मिली सिर कटी लाश

Darbhanga News:स्थानीय थाना क्षेत्र के चकवा-भड़वारी में मुर्गा फार्म चला रहे युवक गोलू कुमार सिंह की सिर कटी लाश हथौड़ी के चौर से बरामद की गयी.

By PRABHAT KUMAR | November 22, 2025 10:02 PM

Darbhanga News: हायाघाट. स्थानीय थाना क्षेत्र के चकवा-भड़वारी में मुर्गा फार्म चला रहे युवक गोलू कुमार सिंह की सिर कटी लाश हथौड़ी के चौर से बरामद की गयी. मालूम हो कि समस्तीपुर जिला के किशनपुर बैकूंठ निवासी विजेन्द्र सिंह के बड़े बेटे संजीत कुमार सिंह ने हायाघाट थाना में भाई गोलू कुमार सिंह की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था. जल्द तलाश करने की गुहार लगायी थी. इस बीच 20 नवम्बर को एक सिर कटी लाश हथौड़ी गांव के कैथला चौर से बरामद हुई. शव गल गया था और सिर बरामद नहीं होने के कारण पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस शव का सिर खोजने में लगी हुई थी. 21 नवंबर को वहीं कैथला चौर में ही शव बरामदगी स्थल से दो सौ मीटर दूर उसका सिर भी बरामद हुआ. सिर बरामद होने पर उसकी पहचान हो सकी और पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इधर परिजनों ने साजिश के तहत गोलू की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में हायाघाट प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हर स्तर से जांच की जा रही है. कांड के अप्राथमिकी आरोपित समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर के निर्मला देवी व उसके पति संजीव शर्मा सहित हायाघाट थाना क्षेत्र के भरवाड़ी गांव के दीपक शर्मा व प्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है