Darbhanga News: हाइ स्पीड में बाइक चलाते हुए बना रहे थे रील, पांच जख्मी

Darbhanga News: हाइस्पीड में बाइक चलाते रील बना रहा चालक व सवार सहित तीन राहगीर कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PRABHAT KUMAR | July 21, 2025 10:52 PM

Darbhanga News: जाले. हाइस्पीड में बाइक चलाते रील बना रहा चालक व सवार सहित तीन राहगीर कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ नीतीश भारद्वाज ने सभी की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. यह हादसा एसएच-97 अतरवेल-जाले मुख्य मार्ग में दोघरा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निकट हुआ. प्रत्यक्षदर्शी मो. दुलारे ने बताया कि हाइस्पीड बाइक अनियंत्रित होकर लहरियाकट मारते हुए सड़क पर चल रहे तीन राहगीर जाले निवासी मो. छोटू के पुत्र अल्ताफ, लतराहा निवासी असरारुल अंसारी के पुत्र शाहिद अंसारी व मुन्ना अंसारी के पुत्र मो. हन्नान को ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक चालक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच मुस्लिमनगर निवासी मो. इस्माइल का पुत्र मो. कैफ व उस पर सवार मो. कफिल का पुत्र मो. हमजा जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है. घटना बीती रात 10 बजे की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मौके से यामाहा बाइक (बीआर 30 एएल/6354) को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभीतक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. बाइक को सुरक्षित थाना में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है