Darbhanga: किराये पर मकान लेकर दे रहा था चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने दबोचा

बाजार स्थित पीएनबी बैंक के निकट गुरुवार की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्भेदन कर लिया.

By RANJEET THAKUR | September 19, 2025 10:02 PM

बिरौल. बाजार स्थित पीएनबी बैंक के निकट गुरुवार की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी राजाराम पासवान के पुत्र सुभाष पासवान के रूप में हुई. थानाध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात चोर ने पीएनबी बैंक के निकट मो. अरमान के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. घर से नकद 13 हजार रुपये, एक मोबाइल, बाइक व वीडियोग्राफी कैमरे की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि मुकेश कुमार व इकरार फारुकी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालने पर चोर की पहचान की गयी. इसके बाद कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित कुमार की मदद से उसके ठिकाने का पता लगाया गया. पुलिस ने कुशेश्वरस्थान बाजार के समीप आसमा पुल के पास छापेमारी कर चोरी के सभी सामान के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष पासवान आसमा गांव में किराए के मकान में रहकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है