Darbhanga news: कार्यालय में ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक, कृषि समन्वयक का निधन
Darbhanga news:प्रखंड कृषि समन्वयक ललित कुमार यादव का निधन बुधवार की रात हृदयाघात के कारण पटना में इलाज के दौरान हो गया.
By PRABHAT KUMAR |
November 27, 2025 8:48 PM
...
Darbhanga news: अलीनगर. प्रखंड कृषि समन्वयक ललित कुमार यादव का निधन बुधवार की रात हृदयाघात के कारण पटना में इलाज के दौरान हो गया. वे लगभग 40 वर्ष के थे. उनकी मौत की सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर बाद इ-किसान भवन स्थित कृषि कार्यालय में ही उन्हें हार्ट अटैक आया. अन्य कर्मी तत्काल उन्हें दरभंगा ले गये. साथ में उनकी पत्नी खुशबू राय समेत ससुराल पक्ष जौघट्टा गांव के लोग भी थे. दरभंगा में इलाज के क्रम में हो रहे उतार-चढ़ाव देख उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. वहीं पटना में उपचार आरंभ होते ही उसने जीवन की अंतिम सांस ली. इधर इसकी जानकारी मिलते ही छुट्टी पर गए बीएओ रामकुमार मंडल, डीएओ सिद्धार्थ कुमार सहित जिला स्तर के कृषि समन्वयक व स्थानीय किसान सलाहकार गुरुवार को उनके आवास बहेड़ी प्रखंड के भच्छी पहुंचे. शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. अंतिम संस्कार में भाग लिया. बताया जाता है कि कृषि समन्वयक यादव लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे. एक सप्ताह पहले भी ड्यूटी के क्रम में ही हल्का अटैक आया था. तत्काल उपचार के बाद ठीक हो गया था. इधर उनकी मौत पर पत्नी सहित बूढ़े माता-पिता, डाककर्मी बड़े भाई, शिक्षिका भाभी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है