Darbhanga News: शिक्षा के साथ स्किल होने से सुगम हो जाता नियोजन
Darbhanga News:शिवनारायण राय ने कहा कि शिक्षा के साथ स्किल होने से नियोजन सुगम हो जाता है.
Darbhanga News: दरभंगा. रमावल्लभ जालान कॉलेज बेला में शिक्षा के महत्व एवं रोजगार पर विमर्श एवं कैरियर गाइडेंस को लेकर शिक्षकों एवं छात्रों की बैठक प्रभारी प्रधानाचार्य शिव नारायण राय की अध्यक्षता में हुई. शिवनारायण राय ने कहा कि शिक्षा के साथ स्किल होने से नियोजन सुगम हो जाता है. डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिना स्किल के आज के समय में शिक्षा का कोई महत्व नहीं है. जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत रंजन ने छात्र- छात्राओं को प्रदेश एवं केंद्र सरकार की रोजगार परक योजनाओं पर प्रकाश डाला. मौके पर यंग बहादुर यादव, अमरनाथ राय, कामेश्वर प्रसाद यादव, अमरनाथ झा, असलम, डॉ संजीव कुमार चौधरी, अनिल ठाकुर, दयानंद, रमेश कुमार, सुरेश पासवान, विनोद दास, सुजीत कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार राम, अंजली कुमारी, निशा कुमारी, शिवानी कुमारी, गुंजा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
