Darbhanga News: ऑटो- बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लाेग घायल
Darbhanga News:एनएच-527 बी पर खिरमा व ननौरा चौक के बीच मंगलवार की शाम टेम्पो व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
Darbhanga News: केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर खिरमा व ननौरा चौक के बीच मंगलवार की शाम टेम्पो व बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग तीन जख्मी को सीएचसी केवटी रनवे लाये. जख्मियों में रनवे निवासी 44 वर्षीय निक्की मिश्र, उनकी 17 वर्षीया पुत्री पुत्री पम्मी मिश्र व 18 वर्षीय पुत्र पीयूष मिश्र शामिल हैं. जख्मियों ने बताया कि वे लोग दरभंगा से टेम्पो पकड़ घर रनवे आ रहे थे, इसी दौरान खिरमा के समीप बीच सड़क पर बाइक व टेम्पो की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस विलंब से पहुंची. गंभीर रूप से जख्मियों को स्थानीय लोगों ने दरभंगा भेज दिया. पुलिस बाइक एवं टेम्पो को जब्त कर ली. बताया जाता है कि घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. वहीं पाराडीह पम्प के नजदीक सब्जी लदा मैजिक पिकअप सड़क किनारे पलट गया. इसमें मैजिक में सवार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी को दरभंगा भेज दिया. इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि दोनों सड़क दुघर्टना में पुलिस विलंब से पहुंची. पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोग गंभीर रूप से जख्मी को दरभंगा भेज दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
