Dabhanga News: आज नहीं हुआ नवीकरण तो वीसी व रजिस्ट्रार का घेराव करेंगे अतिथि शिक्षक

Dabhanga News: संस्कृत विवि प्रांगण में रविवार को अतिथि शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय पर अतिथि शिक्षकों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 10:36 PM

Dabhanga News: दरभंगा. संस्कृत विवि प्रांगण में रविवार को अतिथि शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय पर अतिथि शिक्षकों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया. कहा कि बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों का नवीनीकरण कर दिया गया है, किंतु अभी तक संस्कृत विश्वविद्यालय में नवीनीकरण का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. अतिथि शिक्षकों के वेतन पहले ही रुके हुए हैं और अब उन्हें नवीनीकरण की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. इसके कारण शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. वैसे विश्वविद्यालय ने आगामी 14 जुलाई को इन शिक्षकों के नवीनीकरण का आश्वासन दिया है, किंतु यदि विश्वविद्यालय का यह आश्वासन नकारात्मक रहा तो विश्वविद्यालय के सभी अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय परिसर में ही कुलपति और कुलसचिव का घेराव करेंगे. आमरण अनशन पर बैठेंगे. बैठक में संघ के अध्यक्ष मुकेश प्रसाद निराला, महासचिव डॉ अभय शंकर, आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार, नितेश मिश्रा, प्रियंका तिवारी, माया कुमारी, सरिता कुमारी, प्रशांत कुमार प्रसून, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है