Darbhanga News: शहरी क्षेत्रों में भू-गर्भीय जलस्तर 31.07 फीट तक नीचे गया

Darbhanga News:शहरी क्षेत्रों में भू-गर्भीय जलस्तर 31.07 फीट तक नीचे चला गया है. इससे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | July 29, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शहरी क्षेत्रों में भू-गर्भीय जलस्तर 31.07 फीट तक नीचे चला गया है. इससे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. डीएम कौशल कुमार ने सभी अधिकारियों से इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है. पेयजल समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. नगर निगम द्वारा नौ टैंकर, 24 सिंटेक्स द्वारा पेयजल आपूर्ति वार्डों में की जा रही है. निगम क्षेत्र में 863 सबमर्सिबल चालू अवस्था में है. आठ जगहों पर प्याऊ केंद्र संचालित है. नगर परिषद जाले में 11 समरसेबल कार्यरत है. इसके अलावा सात टैंकर, एक सिंटेक्स तथा 12 प्याऊ से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. नगर परिषद बेनीपुर में पांच जगहों पर प्याऊ, 27 बोरिंग व 60 सबमर्सिबल कार्यरत हैं. टैंकर व 26 सिंटेक्स से भी जलापूर्ति की जा रही है. नगर पंचायत बहेड़ी में 17 स्थायी प्याऊ, तीन टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जा रही है. 17 समरसेबल कार्यरत है. 13 समरसेबल का अधिष्ठापन प्रक्रियाधीन है. नगर पंचायत सिंहवाड़ा में दो टैंकर, एक सिंटेक्स व पांच प्याऊ जलापूर्ति के लिए संचालित है. नगर पंचायत कमतौल में तीन टैंकर व छह प्याऊ से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है. दो समरसेबल कार्यरत है व 11 का अधिष्ठापन प्रक्रियाधीन है. नगर पंचायत हायाघाट में दो टैंकर, दो सिंटेक्स तथा 16 प्याऊ से जलापूर्ति की जा रही है. 20 समरसेबल गाड़ने की प्रक्रिया चल रही है. नगर पंचायत भरवाड़ा में चार टैंकर तथा तीन प्याऊ संचालित है. सात जगहों पर सबमर्सिबल गाड़ने के प्रक्रिया चल रही है. नगर पंचायत घनश्यामपुर में भी तीन स्थलों पर प्याऊ संचालित है. नगर पंचायत बिरौल में दो टैंकर, 10 सिंटेक्स व चार प्याऊ संचालित है. पांच स्थलों पर सबमर्सिबल कार्यरत है. नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी में एक टैंकर, दो सिंटेक्स व दो वाटर एटीएम से जलापूर्ति की जा रही है. इसके अतिरिक्त एक प्याऊ तथा चार सबमरसेबुल भी कार्यरत है. जल संकट से 10 प्रखंड सर्वाधिक प्रभावित पीएचइडी के अनुसार जल संकट से मुख्यतः 10 प्रखंड सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. वहां चापाकलों की मरम्मति के लिए 34 मरम्मति दल कार्यरत है. अभी तक जिले के 295 चापाकलों की मरम्मति की जा चुकी है. नल-जल योजनांतर्गत 203 मरम्मति दल कार्यरत है. जिला स्तर पर शिकायतों के निवारण के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की दूरभाष संख्या 06272- 220226 तथा टॉल फ्री नंबर 18001231121 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के नंबर 06272- 245055 पर भी प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण का दावा किया जा रहा है. पेयजल संकट से समाधान से संबंधित किसी प्रकार की सूचना इन नंबरों पर दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है