Darbhanga News: उल्लास के वातावरण में परंपरानुरूप हुई गोवर्द्धन पूजा
Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.
Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर पशुपालकों ने पशुओं को नहा-धोकर, रंग से सजाया-संवारा. गाय-भैंस को फूल-माला, रंगीन कपड़ों एवं सिंदूर से सजाकर पूजा-अर्चना की. घर-आंगन में गोबर से गोवर्धन बनाकर पारंपरिक रीति से पूजा की गयी. लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर सुख-समृद्धि एवं पशुओं की रक्षा की कामना की. महिलाओं ने पूजा के लिए विशेष पकवान बनाये और परिवारजनों के साथ प्रसाद का वितरण किया. बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. कई जगहों पर सामूहिक पूजा और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के प्रकोप से ब्रजवासियों की रक्षा की थी. इसी उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
