Darbhanga News: दुकान में आग लगने से दस लाख रुपये का समान जलकर राख

Darbhanga News:पकड़ी चौक स्थित वीणा वस्त्रालय व रेडीमेड दुकान में आग लगने से लगभग दस लाख रुपए मूल्य के कपड़े व मकान की क्षति हुई है.

By PRABHAT KUMAR | January 10, 2026 10:07 PM

Darbhanga News: अलीनगर. पकड़ी चौक स्थित वीणा वस्त्रालय व रेडीमेड दुकान में आग लगने से लगभग दस लाख रुपए मूल्य के कपड़े व मकान की क्षति हुई है. घटना शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की है. शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी गयी है. पीड़ित दुकान मालिक संजीत कुमार यादव ने कहा कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये. करीब 3.15 बजे सुबह में बगल के दुकानदार ने घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे. तब तक पुलिस भी पहुंच गयी थी. अग्निशमन वाहन भी पहुंची. आग के विकराल से शटर लाल हो चुका था. अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने पीछे से दीवार को तोड़ा. जेसीबी की सहायता से गेट का शटर हटाया . इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इससे बगल के अन्य दुकान को कोई क्षति नहीं पहुंची. उल्लेखनीय है कि संजीत मिल्की निवासी पूर्व सरपंच बलराम झा के भवन में वर्षों से अपनी दुकान संचालित कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. इस घटना से वे बुरी तरह टूट चुके है. उन्हें क्षति के साथ-साथ रोजगार और भविष्य की चिंता सता रही है.अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह,अग्निक चालक दानिश हुसैन, जितेंद्र कुमार, अग्निक मो.गुफरान आलम, राधेश्याम पासवान, प्रियंका कुमारी, शिल्पा कुमारी ने आग पर काबू पाने में सक्रिय भूमिका निभायी, लेकिन तबतक दुकान का स्टॉक, अलमीरा, काउंटर, सब कुछ जल चुके थे. सूचना पर सीओ कुमार शिवम ने घटनास्थल का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है