Darbhanga News: तेज रफ्तार बंगाल की कार ने घर के बाहर बैठी बच्ची को कुचला, मौत

Darbhanga News:सोनहद गांव में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी 12 साल की बच्ची को कुचल दिया.

By PRABHAT KUMAR | November 22, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. सोनहद गांव में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी 12 साल की बच्ची को कुचल दिया. इसमें मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर एक बजे की बताई गयी है. मृतका की पहचान सोनहद निवासी लक्ष्मण कामाति की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि खुशबू तीन भाई में सबसे छोटी थी. माता-पिता की इकलौती पुत्री थी. खुशबू की मौत पर चाची गुड़िया देवी और मौसी काजल देवी की तबीयत बिगड़ गयी. स्थानीय लोगों ने उसे बेनीपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं शव देखते ही मां चीख-पुकार करने लगी. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सोनहद से शिवनगर घाट जानेवाली मुख्य मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर घंटों जाम कर रखा. इसकी सूचना मिलते ही घनश्यामपुर थाना के पुलिस उपनिरीक्षक रजनीश कुमार व अशोक कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.

इस संबंध में घनश्यामपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. वेस्ट बंगाल नम्बर कार को जब्त कर थाना ले आया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है