आग बुझने के बाद सुबह में लोगों ने घर में किया प्रवेश तो पड़ी मिली लाशें

अंचल क्षेत्र के अंटौर गांव में बीती रात शादी समारोह में आए बरातियों की आतिशबाजी ने केवल रंग में भंग में डाल दिया, बल्कि तीन मासूमों सहित छह लोगों की जिंदगी छीन ली.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 12:47 AM

अलीनगर. अंचल क्षेत्र के अंटौर गांव में बीती रात शादी समारोह में आए बरातियों की आतिशबाजी ने केवल रंग में भंग में डाल दिया, बल्कि तीन मासूमों सहित छह लोगों की जिंदगी छीन ली. तीन गाय व बछिया के जीवन को निगल लिया. इसमें नकद सहित लाखों की संपत्ति राख में तब्दील हो गयी. रामचंद्र पासवान के घर से आग लगी में जहां आधा दर्जन लोगों की जान चली गयी, वहीं दिनेश पासवान तथा रामचंद्र पासवान के घर को भी आग ने राख में तब्दील कर दिया. जब तक लोग आग पर काबू पाते, सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी वहां ठहर नहीं पा रहा था. अग्निशमन शमन विभाग के कर्मी वाहनों के साथ पहुंथे. घंटों मशक्कत करते रहे. इसके बाद आग पर काबू पायी जा सकी. इसमें सुबह हो गयी. इसके बाद जब लोगों ने कमरे में प्रवेश किया तो सुनील कुमार के साथ उसी की पत्नी, बहन व बहन के तीनों बच्चे काल के गाल में समा चुके थे.अंटौर के रामचंद्र पासवान की दुनिया उजड़ने की कहानी हृदय विदारक है. करीब एक वर्ष पहले उनकी पत्नी मंजू देवी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु गयी थी. बीती रात अगलगी में बुढ़ापे का सहारा बड़ा पुत्र सुनील पासवान, पुत्रवधू लीला देवी तथा विवाहिता पुत्री कंचन कुमारी के साथ तीन नाती-नातिन को एक साथ खो दिया. इस घटना से रामचंद्र पूरी तरह टूट गये हैं. इनका एकमात्र छोटा बेटा अनिल पासवान भी सदमे में डूबा है. ग्रामीण भी आहत हैं. किसी की हिम्मत वहां ठहरने की नहीं हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version