Darbhanga News: कल से दो पालियों में होगी शहर की साफ-सफाई

Darbhanga News:शहर में सोमवार से दो पालियों में शहर की साफ-सफाई होगी.

By PRABHAT KUMAR | June 14, 2025 10:52 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शहर में सोमवार से दो पालियों में शहर की साफ-सफाई होगी. इस बाबत उप नगर आयुक्त मो. फिरोज ने आदेश जारी किया है. इसे अति आवश्यक बताते हुए सुनिश्चित करने के लिए कहा है. भीषण गर्मी व लू के प्रकोप का सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही लू से बचाव के लिए कर्मियों को अपने साथ टोपी, तौलिया, मास्क एवं पानी का बोतल रखने के लिए कहा है. ऑटो टीपर के चालक व इसपर प्रतिनियुक्त मजदूर पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ड्यूटी करेंगे. कंप्यूटर प्रशाखा के शिवशंकर सिन्हा को समयानुसार कर्मियों की फेस ऐप पर उपस्थिति दर्ज कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. बता दें कि दो पाली में सफाई कार्य शुरू करने काे लेकर जारी निर्देश के तहत प्रथम पाली सुबह छह बजे से 11 बजे चलेगी. इसके बाद दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है