Darbhanga News: आज से अकासा के विमान मुंबई के लिए भरेंगे उड़ान

Darbhanga News:अकासा एयर लाइंस के विमान सोमवार से दरभंगा- मुंबई के बीच दैनिक उड़ान भरेंगे.

By PRABHAT KUMAR | June 30, 2025 7:22 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अकासा एयर लाइंस के विमान सोमवार से दरभंगा- मुंबई के बीच दैनिक उड़ान भरेंगे. कंपनी 180 सीटों वाले बोइंग 737 मैक्स विमान का उपयोग करेगी. इसमें सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की होगी. जानकारी के अनुसार एक जुलाई को मुंबई से दरभंगा से मुंबई के एक टिकट का दाम 11 हजार के करीब है. वर्तमान में दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डा की शुरुआत की गयी थी.

मुंबई से सुबह 10.55 बजे दरभंगा रवाना होगा जहाज

अकासा कंपनी का विमान क्यूपी 1529 मुंबई से सुबह 10:55 बजे दरभंगा के लिये रवाना होगा, जो दोपहर 1.30 बजे यहां पहुंचेगा. वापसी की उड़ान क्यूपी 1530 दरभंगा से दोपहर 2.10 बजे है. फ्लाइट मुंबई में शाम 4.45 बजे पहुंचेगी. मुंबई के लिये अकासा की सेवा का लाभ यात्रियों को मिलेगा. इसके पूर्व स्पाइसजेट व इंडिगो द्वारा मुंबई के लिये उड़ान सेवा दी जा रही है. इंडिगो द्वारा सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को विमान सेवा है. जबकि स्पाइसजेट की मुंबई के लिये अनियमित उड़ान है. अब नयी कंपनी अकासा की ओर से मुंबई के लिये पैसेंजरों को बेहतर विकल्प दिया गया है. जानकारी के अनुसार विमान में प्रति पैसेंजर केबिन बैगेज सात किग्रा तक और चेक इन बैगेज 15 किग्रा तक ले जा सकेंगे. शिशु के साथ यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सात किग्रा केबिन बैगेज की अनुमति दी गयी है. विदित हो कि पूर्व से अकासा दरभंगा- दिल्ली के बीच सर्विस दे रहा है.

कहते हैं निदेशक

मंगलवार से मुंबइ-दरभंगा के बीच अकासा की सर्विस शुरू की जा रही है. इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा.

नावेद नजीम, निदेशक एयरपोर्ट दरभंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है