Darbhanga News: आपसी विवाद में दो पक्ष भिड़े, महिला समेत चार जख्मी
Darbhanga News:लालपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गये.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. लालपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गये. इसमें एक पक्ष से सीता देवी व उसके पुत्र फूलबाबू व दूसरे पक्ष से दिग्विजय पांडेय व तपेश्वर पांडेय का उपचार कराया गया. मामले को लेकर दोनों पक्ष ने अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराया है. ललित किशोर भगत की पत्नी सीता देवी ने दिये आवेदन में कहा है कि अपने घर के सामने निजी जमीन पर चापाकल गड़वा रही थी, इसी दौरान दिग्विजय पांडेय, मनीषा देवी, रोशन पांडेय, कुनाल पांडेय, तपेश्वर पांडे और इनकी पत्नी हथियार के साथ पहुंचे. चापाकल गाड़ने से मना करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की. बीच-बचाव करने आए उसके पुत्र फूलबाबू पर छुरा से गर्दन पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. उसके पति पर भी हमला किया गया. हालांकि रॉड का वार महिला के पति के बदले तपेश्वर पांडेय को लगा, जिससे वे जख्मी हो गये. आरोपित के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. उसके घर के सामने सड़क की जमीन पर आरोपित झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर रखा है. पथ निर्माण विभाग व सीओ के यहां शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. इसक कारण आए दिन विवाद होता रहता है. वहीं दूसरे पक्ष से मनीषा देवी ने दिये आवेदन में कृष्ण कुमार भगत, बैद्यनाथ भगत, लालबाबू भगत, शीला देवी, आरती देवी, अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार, रोहित कुमार, लव कुमार, राजा कुमार, फूल कुमार को नामजद किया है. बताया है कि अपनी दुकान की मरम्मत करा रहे थे, इसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद आरोपितों ने हमला कर दिया. छेड़खानी व छिनतई का भी आरोप लगाया है. इस संंबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर दोनों मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. वहीं सीओ नेहा कुमारी का कहना है कि अतिक्रमण की शिकायत के बाद लोगों को नोटिस भेजा गया है. पुलिस बल उपलब्ध होने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
