कोहरे का कहर शुरू, लंबी दूरी की ट्रेनों की लेट लतीफी आरंभ
. पूस का महीना गुजर रहा है. अभी तक ठंड जवान नहीं हुई है, पर कोहरे का कहर शुरू हो गया है.
दरभंगा. पूस का महीना गुजर रहा है. अभी तक ठंड जवान नहीं हुई है, पर कोहरे का कहर शुरू हो गया है. यूं तो इसका असर कमोबेश समान रूप से आम अवाम पर पड़ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव रेलवे पर दिख रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इसका अंदाजा इसी लगा सकते हैं कि दरभंगा से आनंद विहार जानेवाली 05563 स्पेशल ट्रेन निर्धारित तिथि से एक दिन बाद 24 घंटे से अधिक की देरी से प्रस्थान कर सकी. बता दें कि इस गाड़ी का निर्धारित समय शाम 6.15 है. उल्लेखनीय है कि ठंड में वृद्धि के साथ कोहरे की चादर फैलने लगी है. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.
आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन लेट लतीफ की इकलौती शिकार नहीं है. कई अन्य गाड़ियां भी विलंब से चल रही है. वैसे फिलहाल नियमित गाड़ी पर कम असर दिख रहा है.18 घंटे विलम्ब से चल रही दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली 02570 एक्सप्रेस ट्रेन 18 घंटे विलम्ब चल रही थी. इस गाड़ी का आगमन समय सुबह के 10 बजे निश्चित है. वहीं दरभंगा से दिल्ली जाने वाली 02569 हमसफर एक्सप्रेस करीब छह घंटे की देरी से 12.30 के बाद रवाना हुई. बता दे कि इस गाड़ी का निर्धारित समय सुबह 6.30 है.परिचालन सुरक्षित एवं सामान्य रखने को रेलवे की विशेष व्यवस्था
कोहरे के दौरान ट्रेन परिचालन सुरक्षित तरीके से सामान्य रखने के लिए रेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था कर रखी है. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने मंडल के इंजनों में तेजी से फॉग सेफ डिवाइस लगाए जा रहे हैं. बताया गया है कि यह उन्नत तकनीक लोको पायलट को कम दृश्यता में भी सिग्नल, ट्रैक मार्किंग और महत्वपूर्ण लोकेशन की सटीक पहचान करने में सहायता प्रदान करती है. वहीं अत्यधिक घने कोहरे के समय भी ट्रेनों का संचालन और अधिक सुरक्षित रखने के लिए ऑटोमेटिक सिग्नलिंग को अपग्रेड किया गया है. दूसरी ओर प्रमुख ट्रैक पॉइंट्स पर चूने से विजिबिलिटी मार्किंग की गई है. दृश्यता में सुधार के लिए सिग्नल साइटिंग बोर्डों की सफाई की गई है. रात व कोहरे में स्पष्ट पहचान बनाए रखने के लिए लेवल क्रॉसिंग गेटों पर लूमिनस पट्टियां लगाई गई है. ट्रेनों के अंतिम डिब्बों में एलइडी आधारित फ्लैशर टेल लैंप लगाए गए हैं. इससे पीछे से आने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ससमय व सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए रेल कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही विभाग क्रूचेंजिंग पॉइंट्स तथा लोको लिंक्स की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा है.संभावित लेट लतीफी को ले रखें पूर्व तैयारी
मंडल रेल प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी की जा सकती है. इससे परिचालन विलंबित हो सकता है. यात्रीगण विलंबित परिचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी कर यात्रा प्लान करें. मंडल ने यात्रियों से सहयोग करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
