Darbhanga News: लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर से
Darbhanga News:33वीं पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर और 01 जनवरी को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा की ओर से दो दिवसीय 33वीं पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर और 01 जनवरी को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया जायेगा. संस्था की अध्यक्ष डॉ लता खेतान ने बताया कि 28 और 29 दिसंबर को लाइब्रेरी में पौधों का संकलन किया जायेगा. आयोजन में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. 28 तारीख को बड़े पौधे और 29 तारीख को सभी प्रकार के पौधे लाइब्रेरी में एकत्रित किये जायेंगे. 30 दिसंबर को कट फ्लावर, माला, टेबल डेकोरेशन, बुके और अन्य प्रदर्शनी के लायक सामग्री दोपहर एक बजे दिन तक स्वीकार की जाएगी. 30 दिसंबर को ही जाने-माने कृषि वैज्ञानिक विभिन्न कैटेगरी के पौधों का जजमेंट करेंगे. सभी केटेगरी में श्रेष्ठ विजेताओं का चुनाव भी इसी दिन किया जाएगा.
30 दिसंबर को जागरूकता रैली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता
महासचिव राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि 30 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे से बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली शहर में निकाली जाएगी. इसके बाद स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. 31 दिसंबर की सुबह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा. 31 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे आयोजन का उद्घाटन किया जायेगा. उसके उपरांत पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. एक जनवरी की सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक पुष्प प्रदर्शनी आमजन के लिए खुली रहेगी.लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता कार्यक्रम
बताया गया कि 1992 से आरंभ यह प्रदर्शनी लोगों के बीच पर्यावरण के प्रति सजगता और प्रकृति की सुरक्षा के लिए जागरूक होने को लगातार प्रेरित करता आ रहा है. लोगों को अपने घर, कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक फूल, पौधे लगाने की आवश्यकता है, जिससे पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके. संयोजिका डॉ मिनी प्रियदर्शिनी ने बताया कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग बनाने को लेकर उनके लिये कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. मनोज डोकानियां एवं नीरज खेरिया ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है. प्रेस वार्ता में डॉ रामबाबू खेतान, विनोद कुमार पंसारी, विनोद कुमार सरावगी, अजय पासवान, अरुण सर्राफ, तरुण मिश्रा, मनोज डोकानिया, राजकुमार पासवान आदि भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
