Darbhanga News: दो पंचायत के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी

Darbhanga News:प्रखंड के दो पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

By PRABHAT KUMAR | October 16, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रखंड के दो पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. निचले इलाके में कई घरों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों के साथ मवेशी पालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खरीफ के तहत धान, मक्का, तेलहन व दलहन की फसल काफी प्रभावित हुई है. अत्यधिक पानी आने के कारण फसल के साथ मवेशियों का चारा भी डूब गया है. ओझौल व तारालाही पंचायत के करीब सौ एकड़ भूमि में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. बागमती नदी में पानी बढ़ने से नीमा बांध से ओझौल पंचायत के गनीपुर, तरौनी, बलुआही व मधवली गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. स्थानीय मुखिया निक्की कुमारी समेत डीके सिंह, विवेक महतो, शंभु पासवान, सुनील पासवान, मो. जाकिर आदि लोगों के घर में भी पानी प्रवेश कर गया है. इससे इन लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तारालाही पंचायत के धनैला, धरनीपट्टी गांव के निचले इलाके को बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. फिलहाल लोग अपने घरों में ही उंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं. हालांकि बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे घटने की बात कही जा रही है. औझौल के मुखिया प्रतिनिधि सूरज कुमार ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. इससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही करीब सौ एकड़ भूमि में लगी धान, मक्का, दलहन-तेलहन समेत मवेशियों का चारा डूब चुका है. वहीं नवनियुक्त बीएओ मीतेश कुमार झा ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों को बाढ़ से प्रभावित फसलों का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के पश्चात जिला कृषि पदाधिकारी को समर्पित कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है