Darbhanga News: 26 अक्तूबर से दरभंगा- बेंगलुरु हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा बंद
Darbhanga News:दरभंगा- बेंगलुरु हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा 26 अक्टूबर से बंद होने जा रही है.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा- बेंगलुरु हवाई मार्ग पर उड़ान सेवा 26 अक्टूबर से बंद होने जा रही है. इससे दरभंगा और आसपास के लोगों को अब हवाई यात्रा के लिए पटना जाना पड़ेगा. समर शेडयूल में स्पाइसजेट को इस मार्ग पर एकलौता स्लॉट है, जो 25 अक्तूबर तक ही मान्य है. इसके बाद विंटर शेडयूल शुरू हो जायेगा. जानकारी के अनुसार अब बेंगलुरु के लिये अकासा के अलावा दरभंगा से विमान सेवा शुरू करने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस को इस रूट पर स्लॉट मिलने जा रहा है. इन कंपनियों की ओर से अब तक बुकिंग प्रारंभ नहीं करने से पैसेंजरों के बीच उहापोह की स्थिति है.
दरभंगा व आसपास के लोगों की बढ़ी मुश्किलें
विदित हो कि 25 अक्तूबर को को नहाय खाय के साथ ही छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. इसे लेकर बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले लोग घर आयेंगे. बेंगलुरु से विमान सेवा बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कत होगी. आसपास के लोगों को यात्रा में अधिक पैसा लगेगा, साथ ही समय की बर्बादी होगी.आठ नवंबर 2020 से दरभंगा से हुई थी घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत
दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर 2020 में घरेलु उड़ान सेवा शुरू हुई थी. इतने ही दिनों में बिहार के प्रमुख हवाई अड्डों में इसकी गिनती की जाने लगी है. वर्तमान में दरभंगा से पांच महानगरों के लिये सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
