Darbhanga News: विधि-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Darbhanga News:मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति बहाल रखने के उद्येश्य से गुरुवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति बहाल रखने के उद्येश्य से गुरुवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च कर शांति का संदेश दिया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद किसी प्रकार के आपी विवाद को रोकने के लिए जाले व केवटी विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. भरवाड़ा में थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव परिणाम आने के बाद किसी भी विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थक को विजय जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी जायेगी, कारण इस पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त पाबंदी का आदेश दिया गया है. चुनाव परिणाम आने के बाद कार्यकर्ता व समर्थक शालीनता का परिचय दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
