Darbhanga News: मटकोर में भजन बजाने से नहीं रोका तो पांच किशोर की कर दी पिटाई
Darbhanga News:शादी के पूजा-मटकोर पर बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उधम मचा दिया.
Darbhanga News: जाले. शादी के पूजा-मटकोर पर बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उधम मचा दिया. इस दौरान भगवान का प्रसाद लेने गए पांच बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना गत आठ नवंबर की देर रात जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी उपेंद्र साह के घर की है. बताया गया है कि उपेंद्र साह की पुत्री की शादी पर सत्यनारायण भगवान की पूजा हो रही थी. इसमें मोहल्ला के पांच बच्चों को लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया गया. सभी घायल का इलाज सीएचसी में कराया गया. मामले में उपेंद्र साह ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि आठ नवंबर की रात पुत्री नेहा कुमारी की शादी के मौके पर मटकोर में घर की महिलाएं रस्म अदा करने तालाब की ओर गयी थी. इधर आंगन में सत्यनारायण भगवान की कथा के बाद आरती की जा रही थी. इसी दौरान लाउडस्पीकर पर भजन गाया जा रहा था. मोहल्ला के मो. इकबाल का पुत्र अब्दुल हामिद व नथुनी नदाफ ने भगवान का प्रसाद लेने आए बच्चों से कहा कि तुरंत बाजा को बंद कर दो. बच्चों द्वारा बाजा नहीं बंद करने की बात पर दोनों ने बच्चों पर लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर दिया. घायल बच्चों में शंकर साह का दो पुत्र 12 वर्षीय करण कुमार व 13 वर्षीय अर्जुन कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार निराला का 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक रोशन, रामदयाल साह का 13 वर्षीय पुत्र हरिओम साह व कपल साह का 13 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल है. सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल सदल-बल पहुंचे. वही सदर-टू एसडीपीओ शुभेंदु कुमार सुमन भी पहुंचे. पीड़ित परिवार को त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
