Darbhanga News: डायट व बायट में छठी से आठवीं के मैथ-साइंस शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से
Darbhanga News:प्रशिक्षण के लिए प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ ने 293 शिक्षकों को डाइट में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्ति किया है.
Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी स्कूलों में कार्यरत छठी से आठवीं के मैथ व साइंस के विभिन्न प्रखंडों के 486 शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण किलाघाट स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) तथा माधोपट्टी स्थित अध्यापक शिक्षा संस्थान( बायट) में आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ ने 293 शिक्षकों को डाइट में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्ति किया है. वहीं बाइट में 193 शिक्षक प्रति नियुक्त किए गए हैं. सभी शिक्षकों को एक दिन पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर योगदान का आदेश दिया गया है. प्रशिक्षण का संचालन 17 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण प्रारंभ होने के बाद कोई भी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जा सकेगा. प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी. प्रतिनियुक्ति सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण तिथि की पूर्व संध्या पर अर्थात 16 नवंबर तक प्रशिक्षण स्थल पर अपना अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए पंजीयन का निर्देश दिया है. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से फॉर्मल ड्रेस मैं रहना आवश्यक है. वही पॉइंट अथवा योग के लिए व्हाइट अथवा ब्लू पेंट एवं टी-शर्ट में रहने के लिए कहा है. महिला शिक्षिका अपने नवजात शिशु की देखभाल के लिए किसी अन्य व्यक्ति को लेकर प्रशिक्षण स्थल पर नहीं आ सकेंगे तथा शिशु को प्रशिक्षण कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. डीपीओ ने ट एवं योग सत्र में भाग नहीं लेने वाले प्रतिभागी पर नियमानुकूल कार्रवाई करने का उल्लेख पत्र में किया है. प्रशिक्षण में शिक्षक को छठी से आठवीं के विज्ञान एवं गणित के पाठ पुस्तक साथ में लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी शिक्षकों को योगदान करते समय अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा पासबुक की छाया प्रति भी लाने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
