Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पांच कोषांगों का हुआ गठन

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इसे लेकर 05 कोषांग का गठन किया है.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इसे लेकर 05 कोषांग का गठन किया है. इसमें कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, स्वीप एवं विधि व्यवस्था कोषांग शामिल है. कोषांगों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मुख्य नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी के अलावा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. तत्काल प्रभाव से सभी कोषांग को चालू कर दिया गया है.

कार्मिक कोषांग

इस कोषांग का कार्य स्थल जिला स्थापना शाखा एवं एनआइसी निर्धारित किया गया है. कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम आपदा सलीम अख्तर रहेंगे. नोडल पदाधिकारी एसडीसी अमृता कुमारी, डीइओ केएन सदा, डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह, सहायक नोडल पदाधिकारी के प्रभार में शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ संदीप रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी, आइटी प्रबंधक पूजा के अलावा सदर, बहादुरपुर, हनुमाननगर एवं बहेड़ी के बीइओ रहेंगे.

प्रशिक्षण कोषांग

इस कोषांग का कार्य स्थल जिला भू अर्जन कार्यालय निर्धारित किया गया है. कोषांग के वरीय प्रभार में डीपीजीआरओ अनिल कुमार रहेंगे. मुख्य नोडल पदाधिकारी के प्रभार में डीएलओ बालेश्वर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी एसडीसी प्रियंका कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षु एसडीसी सोनल कुमार महतो एवं प्रशिक्षु एसडीसी प्रियंका कुमारी बनायेग गये हैं.

इवीएम कोषांग

इस कोषांग का कार्य स्थल जिला पंचायत कार्यालय निर्धारित किया गया है. कोषांग के वरीय प्रभार में डीपीजीआरओ अनिल कुमार होंगे. मुख्य नोडल पदाधिकारी के प्रभार में डीपीआरओ पंचायत प्रशांत कुमार, नोडल पदाधिकारी श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार के अलावा एनआइसी के डीआइओ होंगे. सहायक नोडल पदाधिकारी ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंता, एनआइसी की एडीआइओ रूपा कुमारी होंगे.

स्वीप कोषांग

इस कोषांग का कार्य स्थल आइसीडीएस डीपीओ कार्यालय परिसर होगा. इसके वरीय प्रभार में आपदा एडीएम सलीम अख्तर रहेंगे. मुख्य नोडल एसडीसी वृषभानु कुमारी चंद्रा, नोडल पदाधिकारी आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, पीआरडी डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नेहा कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी शिक्षा विभाग के एसएसए डीपीओ जमाल मुस्तफा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी कुमार परिमल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहायक निदेशक प्रियंका, जीविका डीपीओ डॉ ऋचा गार्गी के अलावा एनसीसी के जिला समादेष्टा एवं एलएनएमयू के एनएसएस समन्वयक होंगे. विधि व्यवस्था कोषांगइस कोषांग का कार्यस्थल जिला आवासीय गोपनीय शाखा (डीएम आवास) होगा. इसके वरीय प्रभार में डीपीजीआरओ अनिल कुमार रहेंगे. मुख्य नोडल के प्रभार में विधि व्यवस्था एडीएम राकेश रंजन, नोडल पदाधिकारी सदर एसडीओ विकास कुमार, बेनीपुर एसडीओ शंभू नाथ झा, बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती के अलावा सदर, बेनीपुर एवं बिरौल के एसडीपीओ और होमगार्ड के समादेष्टा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है