Darbhanga News: कॉमर्शियल चौक पर रेडीमेड दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति
Darbhanga News:कुमार मार्केट कांप्लेक्स स्थित मेट्रो फैशन दुकान में शॉर्ट सर्किट से बुधवार की रात आग लगने से सात लाख रुपए से अधिक का कपड़ा जलकर राख हो गया.
Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कॉमर्शियल चौक स्थित कुमार मार्केट कांप्लेक्स स्थित मेट्रो फैशन दुकान में शॉर्ट सर्किट से बुधवार की रात आग लगने से सात लाख रुपए से अधिक का कपड़ा जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. ऐसा नहीं होता तो मार्केट स्थित अन्य छह दुकान भी जल जाती. बहादुरपुर प्रखंड के पतोर मदनपुर निवासी दुकानदार सागर कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर घर गया. एक घंटे बाद बगल के दुकानदार ने कॉल कर बताया कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है. पहुंच कर दुकान का शटर खोला तो अंदर आग लगी थी. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के आधा घंटे बाद गाड़ी पहुंची. तब तक स्थानीय सिंह पैलेस होटल के लोग आग बुझाने वाले पांच सिलेंडर लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले लोगों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. लेकिन, दुकान में रखे सात लाख रुपए से अधिक मूल्य का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
