Darbhanga News: रेलवे के जर्जर टावर से गिरकर दो मजदूर की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:खगड़िया एवं बेगूसराय के दो मजदूरों की मौत मामले में बुधवार को मृतक के पिता के आवेदन पर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 19, 2025 9:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जंक्शन पर रेलवे का जर्जर टावर तोड़ने के दौरान खगड़िया एवं बेगूसराय के दो मजदूरों की मौत मामले में बुधवार को मृतक के पिता के आवेदन पर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ठेकेदार राजू कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के व्यक्तिगत लाभ के लिए ठेकेदार ने मजदूरों को टावर पर चढ़ा दिया. टावर गिर जाने के कारण पुत्र सहित एक और मजदूर की इसमें जान चली गयी. थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने इस बाबत बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. टावर की स्थिति सहित अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. बता दें कि खगड़िया निवासी अरविंद यादव ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इनके पुत्र जयवीर कुमार की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं उसके साथ काम कर रहे बेगूसराय के चेरिया बाजार थानांतर्गत खजापुर निवासी घनश्याम पासवान की डीएमसीएच से पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत दरभंगा जंक्शन को सुविधा संपन्न बनाने के लिए इन दिनों तेज गति से रि-कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. बताया जाता है कि इसी काम के तहत नालंदा के ठेकेदार राजू कुमार यहां काम कर रहे हैं, जिसमें मजदूरों को लगा रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है