Darbhanga News: कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी पर 4.28 लाख गबन की प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कर्मचारी द्वारा चार लाख 28 हजार 931 रुपये गबन कर लिए जाने का मामला सामने आया है.

By PRABHAT KUMAR | December 8, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कर्मचारी द्वारा चार लाख 28 हजार 931 रुपये गबन कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर रेडिएंट यूनो कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के सीनियर कैश कार्यकारिणी एरिया मैनेजर अफजल हुसैन ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के शनिचरा निवासी राम शोभित कुमार को कैश कलेक्शन के लिए कर्मचारी नियुक्त किया गया था. उनके द्वारा एकमी घाट निवासी राजकरण से चार लाख 28 हजार 931 रुपये कलेक्ट किया गया, परंतु उसे बैंक में जमा नहीं किया गया. कर्मचारी ने झूठी रिपोर्ट दी कि उस दिन कोई नकद कलेक्शन नहीं किया गया. बाद में राजकरण ने 28 नवंबर को मुख्य कार्यालय में उनसे वसूले गये रुपए कार्यालय में राम शोभित कुमार द्वारा जमा नहीं किये जाने की शिकायत की. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है