Darbhanga news: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज, आरोपित सास गिरफ्तार

Darbhanga news:दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

By PRABHAT KUMAR | December 3, 2025 10:07 PM

Darbhanga news: बिरौल. दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार साहु ने बिरौल थाना में आवेदन देकर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व बुआरी गांव निवासी रवींद्र कुमार साहु से हुई थी. शादी के बाद से दहेज में गाड़ी की मांग की जा रही थी. इसे लेकर बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के विरोध के बावजूद आरोपित पक्ष की मांग बढ़ती जा रही थी. करीब एक माह पूर्व पीड़िता के पिता ने जमीन बेचकर तीन लाख रुपये दिए भी, फिर भी प्रताड़ना में कमी नहीं आई. इसी बीच सोमवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने पति रवींद्र कुमार साहु, उसके बेटे और उनके परिवार के पांच सदस्यों पर के अलावा छह अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. त्वरित से कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपित फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है