Darbhanga News: बैंक से ग्राहक का पैसा लेकर रंगे हाथों धराये आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:कांड अंकित कर बुधवार को बहेड़ा पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. एसबीआइ मुख्य शाखा से तीन लाख 75 हजार रुपये लेकर भागने के दौरान धराये अपराधी मिंटू तिवारी पर पीड़ित बिरौल थाना क्षेत्र के रुपनगर निवासी मो. शमीम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड अंकित कर बुधवार को बहेड़ा पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय हो कि मंगलवार को एसबीआइ मुख्य शाखा बेनीपुर में एक ग्राहक से तीन लाख 75 हजार लेकर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने मिंटू तिवारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस दौरान उसके बैग से तीन लाख 16 हजार रुपए बरामद किये गये थे. विदित हो कि अनुमंडल बाजार के बैंकों पर डिक्की तोड़कर, झपट्टा मारकर व बैंक से घर तक पीछा कर ग्राहकों का रुपया छीनने व चुराने की घटना क्षेत्र के लोगों के लिए नई नहीं है. बाजार के विभिन्न बैंकों पर कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है. किसी बड़ी घटना होने के बाद बहेड़ा पुलिस द्वारा अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कुछ दिनों के लिए बैंकों की निगरानी जरूर बढ़ा दी जाती है, लेकिन अधिकांश मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी व मामले का उद्भेदन नहीं हो पाता. मामला पुलिस अनुसंधान तक ही सिमटकर रह जाता है. इसका ताजा उदाहरण नवादा के एक अवकाश प्राप्त शिक्षक के साथ हुई घटना है. गत 19 फरवरी को नवादा निवासी रिटायर्ड शिक्षक कृष्णानंद झा का बैंक से तीन किलोमीटर तक पीछा कर अपराधी जरिसों स्थित उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर चढ़कर उनकी डिक्की से दो लाख लेकर फरार हो गये. इसे लेकर पीड़त शिक्षक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. अनुसंधान के नाम पर पुलिस ने जरिसों से लेकर बैंक तक बाजार की सीसीटीवी को खंगाला. इसके बाद आजतक वह प्राथमिकी बहेड़ा थाना के अनुसंधान पंजी में धूल फांक रही है. इधर समय-समय पर अपराधी घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश करते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है