Darbhanga News: राहुल गांधी सहित 20 नामजद व 100 अज्ञात पर दो प्राथमिकी

Darbhanga News:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित 20 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By PRABHAT KUMAR | May 15, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित 20 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर एसडीओ विकास कुमार व सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आंबेडकर छात्रावास में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात बहेड़ी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी खुर्शीद आलम के आवेदन पर भी एक मामला दर्ज किया गया है. दोनों अधिकारियों ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, नगर निगम की उपमहापौर नाजिया हसन, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ मुन्ना खान, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, जमाल हसन, मो. असलम शादाब, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, मो. अहमद उस्मानी, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, शकील अहमद, सुशील कुमार पासी समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के लोगों की भीड़ इकट्ठा करने सहित कार्यक्रम करने को लेकर बहेड़ी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. कहा कि बीएनएस की धारा के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है