Darbhanga News: भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व भातृ द्वितीया आज, तैयारी में जुटी रहीं बहनें

Darbhanga News:भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व भातृ द्वितीया गुरुवार को मनाया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | October 22, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व भातृ द्वितीया गुरुवार को मनाया जायेगा. बहनें अपने भाई के हाथ का पूजन कर उनके स्वस्थ व बलिष्ठ जीवन की कामना करेगी. निमंत्रण देकर भाई के पसंद के पकवान बना उन्हें सस्नेह खिलायेगी. इसे लेकर बुधवार को पूरे दिन बहने तैयारी में जुटी रही. बता दें कि त्योहार के दिन बहन आंगन को लीप कर बीच में अरिपन देगी. मिट्टी के बरतन में पान, सुपाड़ी, द्रव्य, बजरी, कुम्हर के फूल आदि डालेगी. मिट्टी के बरतन के सामने लकड़ी का पीढ़िया रखेगी, जिस पर भाई को बैठाकर उनके भाल पर तिलक लगायेगी. हाथ पर पिठार व सिंदूर का लेप लगा तीन बार पानी से धोते हुए अपने भाई के स्वस्थ व बलिष्ठ जीवन की कामना करेगी. भोजन के लिए निमंत्रण देगी. इसके बाद भाई के पसंद का भोजन तैयार कर उन्हें खिलायेगी. भाई भी अपनी बहन को उपहार प्रदान करेंगे. इसके लिए बजरी कूटने की भी परंपरा है. बहने एकत्र होकर कूटकर बजरी तैयार करेगी, जिसे फल या मिठाई के साथ अपने भाई को खिलायेगी. हस्त पूजन के लिए मंत्र संस्कृत एवं मैथिली दोनों में है, जिसका वाचन बहने पूजन के दौरान करती रहेगी. बता दें कि यह पर्व सभी आयु की महिलाएं मनाती हैं. ससुराल बसने वाली बहनों से हस्त पूजन कराने के लिए भाई उनके ससुराल जाने की तैयारी में मंगलवार को दिखे. लिहाजा इस पर्व को लेकर एक दिन पहले से उत्साह नजर आने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है