Darbhanga News: मनोनुकूल मात्रा में भात नहीं मिलने पर महिला मरीज ने जीविका दीदी को मारी थप्पड़

Darbhanga News:डीएमसीएच के मेडिसिन टू विभाग में इलाजरत एक महिला मरीज ने खाना दे रही जीविका दीदी को थप्पड़ मार दी.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के मेडिसिन टू विभाग में इलाजरत एक महिला मरीज ने खाना दे रही जीविका दीदी को थप्पड़ मार दी. जानकारी के अनुसार जीविका दीदी भोजन बांट रही थी. महिला मरीज ने उससे और भात देने को बोली. इनकार करने पर उसने जीविका दीदी को थप्पड़ मार दी. इसे लेकर विभाग में अफरा- तफरी मच गयी. मामले की जानकारी बेंता थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जांच करने पुलिस विभाग पहुंची. दोनों पक्षों से पूछताछ की और मामले को रफादफा करायी. इधर, मरीज के व्यवहार को लेकर दीदी समूह में आक्रोश है. उधर, मरीज का कहना है कि जितना भात दिया जा रहा था, उससे उसकी भूख नहीं मिटती. इस कारण उसने थोड़ा और भात मांग लिया. इस पर भोजन परोसने वाली ने अनुचित व्यवहार की. इस पर उसे गुस्सा आ गया.

शाम करीब छह बजे बांटा जा रहा था रात का भोजन

जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे जीविका दीदी रात का खाना देने मेडिसिन टू विभाग पहुंची थी. रहमगंज निवासी महिला मरीज को भात, दाल व सब्जी दी. मरीज ने जीविका दीदी से और भात देने को कही. जीविका ने कहा कि हिसाब के मुताबिक भोजन दे दिया गया है. और अधिक नहीं दे सकती. इसे लेकर दोनों पक्ष में नोकझोंक होने लगी. इसी दौरान महिला ने दीदी को थप्पड़ मार दी. बता दें कि अस्पताल में जीविका की रसोई से मरीजों को भोजन दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है