Darbhanga News: व्हाट्सएप ग्रुप पर किसानों के साथ मतदान को लेकर चर्चा करेंगे किसान सलाहकार
Darbhanga News: जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने दरभंगा ऑडिटोरियम में किसान सलाहकार एटीएम, बीटीएम आदि को प्रशिक्षित किया.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने दरभंगा ऑडिटोरियम में किसान सलाहकार एटीएम, बीटीएम आदि को प्रशिक्षित किया. कहा कि किसान सलाहकार मतदाता जागरूकता के लिए माइक्रो प्लान बना लें. पंचायत के सभी किसानों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें और प्रतिदिन उनके साथ मतदान पर चर्चा करें. यह काम घर-घर जाकर करने से मतदान की प्रतिशत बढ़ेगी. मतदान के लिए प्रतिदिन प्रेरित करें. कहा कि सक्रिय किसानों का समूह बनायें, जो घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करे. जिला प्रशासन 80 प्रतिशत मतदान के लिए कृत संकल्पित है.
निष्क्रिय मतदाताओं को जगायेंगे
डीएम ने कहा कि निष्क्रिय मतदाताओं को जगाना है. उन्हें मतदान केंद्र पर भेजना है. दीवाली और छठ में आने वाले परिवारों को मतदान तक रुकने का आग्रह करें. इससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी. मतदान के लिए प्रेरित करने हो लेकर हर संभव कदम उठाएं. डीएम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी आवश्यक सहयोग का निर्देश दिया.महादलित टोले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य
कहा कि महादलित टोले में शत प्रतिशत मतदान करायें. शत प्रतिशत मतदान से जिले का मान सम्मान बढ़ेगा. इसके लिए प्रभात फेरी, रैली, घर-घर संपर्क आदि कार्यक्रम करने का निर्देश दिया.मतदान को लेकर दिलायी गयी शपथ
डीएम ने किसान सलाहकार आदि को मतदान के लिए शपथ दिलायी. उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए हर आवश्यक कार्य करने को कहा. वरीय समाहर्ता वृषभानु चंद्रा ने मतदान और मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में डीपीएम आइसीडीएस चांदनी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
