Darbhanga:सरकारी दर पर धान बेचने के लिए बैठे किसान, पैक्स नहीं कर रहा खरीदारी
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किये जाने से किसान औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं.
By RANJEET THAKUR |
November 29, 2025 6:12 PM
...
गौड़ाबौराम. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स द्वारा धान खरीद नहीं किये जाने से किसान औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में 13 पैक्स हैं. इसमें से अभीतक मात्र मनसारा व गोरामनसिंग पैक्स का धान अधिप्राप्ति के लिए चयन किया गया है, लेकिन इन दोनों द्वारा भी धान की खरीद नहीं की जा रही है. गोरामानसिंग निवासी संजीव कुमार सिंह, सुशील प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, निरंजन सिंह, सुधांशू सिंह, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि वे लोग कई दिनों से धान तैयार कर बेचने के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. किसानों ने बताया कि पैक्सों द्वारा धान नहीं लिए जाने से बच्चों की पढ़ाई की फीस, खाद-बीज की खरीदारी कैसे होगी, इसकी चिंता सता रही है. इस संबंध में मनसारा के पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि पंचायत में धान का क्रय चल रहा है. 25 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. वहीं कसरौर-बसौली, कसरौर-बेलवारा, आधारपुर, नारी, वैश्य लगमा, बौराम, बगरासी सहित 13 पंचायतों के किसान सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान क्रय नहीं होने से काफी परेशान हैं. इस संबंध में प्रखंड प्रसार पदाधिकारी मुनि महेश सिंह ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए आठ पैक्स का नाम जिला को भेजा गया है. बहुत जल्द ही किसानों से 23 सौ 69 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदा शुरू कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है