Darbhanga News: सुबह से ही बीज के लिए किसानों की लगी रही कतार

Darbhanga News:प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को सुबह से ही गेहूं के बीज के लिए किसानों की कतार लगी रही.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 10:00 PM

Darbhanga News: अलीनगर. प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय में सोमवार को सुबह से ही गेहूं के बीज के लिए किसानों की कतार लगी रही. रोस्टर के तहत गरौल, हनुमाननगर व धमुआरा-धमसाइन पंचायत के किसानों के बीच बीज वितरण किया जाना था, लेकिन गेहूं बीज के साथ अन्य कोई बीज नहीं मिलने से किसान आक्रोशित थे. किसानों का कहना था कि मसूर, मटर, सरसों और चना आदि दलहन-तेलहन फसलों की बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. कई किसानों ने बताया कि हर वर्ष इसी तरह बीज कम पड़ जाने से समय पर खेती करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मजबूरी में बाजार से महंगे दर पर बीज खरीदना पड़ता हैं. इधर बीएओ रामकुमार मंडल ने बताया कि शनिवार को तीन पंचायत हरसिंगपुर, अलीनगर व मोतीपुर के किसानों को सर्वर नहीं काम करने के कारण पंजीयन के आधार पर 40 किलोग्राम का बेग गेहूं की बीज दिया गया, लेकिन ऑनलाइन बिलिंग नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है, इसलिए अब बिल काटने के बाद ही बीज दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को बुधवार को बुलाया गया है. वहीं गरौल, हनुमाननगर व धमुआरा-धमसाइन पंचायत के खाली हाथ लौट रहे किसान विद्यानन्द यादव, जमुना देवी, मो. सलीम, फूलो देवी, सुदामा देवी, श्रीवती देवी, ममता देवी, अनीता देवी, चनारी देवी, संतोष चौपाल, नीलम देवी, कमलेश यादव ने बताया कि बुधवार को बीज नहीं मिला तो आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है